श्री गणेश जी की पूजा विधि (Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi)

श्री गणेश जी की पूजा विधि (Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi)

વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙ ક્લિક કરો

Advertisement

विषय सूची

Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi
Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi

Shri Ganesh Ji Ki Pooja Samagri / श्री गणेश जी की पूजा सामग्री

गणेश जी की पूजा / Ganesh Pooja के लिए नीचे दी गयी सामग्री की आवश्कता होगी, यदि कोई सामग्री उपलब्ध नही है तो उसके समकक्ष किसी दूसरी वस्तु का उपयोग किया जा सकता है | उसके लिए परेशान ना हो और पूरी श्रद्धा के साथ गणेश पूजन करने पर गणेश भगवान निश्चित रूप से प्रस्सन होंगे और आपकी सभी मनोकामना को पूरा करेंगे | (Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi in hindi - Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi information in hindi - Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi))

पूजा सामग्री

  • गणेश जी की एक मूर्ति या तस्वीर जो भी उपलब्ध हो (ध्यान लगाने और पूजा के लिए),
  • गणेश जी को पहनाने के लिए वस्त्र या सिंदूर/चाँदी का बरक (यदि गणेश जी की मूर्ति मिटटी की हो),
  • गणेश जी को बैठा कर स्नान कराने के लिए एक पात्र (पूजा में तांबे के पात्र उत्तम रहते है),
  • अक्षत, धूप, दीप, अगरबत्ती, कपूर,
  • मोदक या बूंदी के लड्डू, लाल चन्दन, रोली, सिन्दूर
  • लाल पुष्प, पान का पत्ता, सुपारी, फल, गंगाजल
  • पंचामृत (कच्चा दूध + दही + शहद + गंगाजल + घी),
  • जल (तांबे के लोटे मे ले यदि उपलब्ध हो तो), नेवैद्य, आरती के लिए एक पूजा की थाली आदि ।

Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi / श्री गणेश जी की पूजा विधि

गणेश जी की पूजा के लिए नीचे दिए गए तरीके से पूजा की तैयारियॉ कर सकते है और विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान् गणेश निश्चित रूप से प्रस्सन होंगे और आपकी सभी मनोकामना को पूरा करेंगे |(Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi - Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi in hindi - Shree Ganesh Ji Ki Pooja Vidhi)

पूजा विधि

  • सबसे पहले एक साफ़ स्थान पर चौकी/पट्टे बिछा कर भगवान गणेश / Lord Ganesh की मूर्ति को स्थापित करे और मूर्ति के समक्ष अपने लिए भी एक साफ़ आसन ज़मीन पर बिछा कर बैठ जाएँ ।
  • पूजा / pooja शुरू करने से पहले सकंल्प लें । संकल्प लेने के लिए अपने हाँथो में जल, एक पुष्प और अक्षत/चावल लेकर पूजा के दिन का नाम, वर्ष, दिनांक, जिस स्थान पर पूजा कर रहे है उस स्थान का नाम, अपना गोत्र, अपना नाम व अपनी इच्छा बोले ।
  • संकल्प ले लेने के बाद अब हाँथ की सभी सामग्री को जमीन पर भगवान के सामने अर्पित कर दें।
  • अब भगवान गणेश / Lord Ganesh पर अक्षत/चावल छिटते हुए उनसे मूर्ति में उपस्थित होने के लिए “आवाहन” करे।
  • अब सबसे पहले भगवान गणेश / Bhagwan Ganesha की मूर्ति को एक पात्र में रख कर 
    ऊँ गं गणपतये नमः पादयोः पाद्यं समर्पयामि मंत्र को बोलते हुए भगवान दोनों पैरो को जल से धोएं ।
  • पैर धोने जाने के बाद ऊँ गं गणपतये नमः आचमनीयम् जलं समर्पयामि बोलते हुए भगवान गणेश / Lord Ganesh के “आचमन” (मुख शुद्धि) हेतु उन के समीप जल चढ़ाएँ ।
  • अब भगवान गणेश / Lord Ganesh को पंचामृत से नहलाये। श्री गणेश जी को नहलाते वक्त इस संस्कृत मंत्र का उच्चारण करे ऊँ गं गणपतये नमः पंचामृतस्नानं समर्पयामि।
  • पंचामृत से स्नान हो जाने के बाद भगवान गणेश / Lord Ganesh को जल से दोबारा स्नान करवाएं।
  • अब स्नान हो जाने के बाद भगवान गणेश / Lord Ganesh की मूर्ति को पात्र में से निकाल कर चौकी पर बिठाए ।
  • अब सर्वप्रथम भगवान गणेश / Lord Ganesh को वस्त्र / कलया धागा अर्पित करे।
  • उसके बाद उन्हें लाल रंग के चंदन, रोली, सिन्दूर व हल्दी लगाएं ।
  • अब “ऊँ गं गणपतये नमः पुष्पं समर्पयामि” मंत्र को बोलते हुए भगवान गणेश / Lord Ganesh को लाल रंग के पुष्प चढ़ाएं।
  • अब भगवान गणेश / Lord Ganesh को नेवैद्य(कुछ नया खाने का प्रसाद) अर्पित करे, 
    बस ध्यान रहे की भगवान गणेश को तुलसी नहीं चढ़ाया जाता है ।
  • अब उन्हें फल समर्पित कर के ऊँ गं गणपतये नमः मिष्ठान्न भोजनम् समर्पयामि मंत्र बोलते हुए मोदक (लड्डू) का भोग लगाएं ।
  • अब भगवान गणेश / Lord Ganesh के समक्ष धुप, दीप व अगरबत्ती लगाए।
  • पूजा समाप्ति से पहले भगवान गणेश के मंत्र / Ganesh mantra का 108 बार जाप करे ।
    मंत्र / mantra है - ॐ श्री गणेशाये नम: ।। या ॐ गं गणपते नम: ।।
  • अब पूजा की थाली में एक पान का पत्ता रख कर उस पर कपूर जला कर भगवान गणेश / Lord Ganesh की आरती करे ।
  • आरती के बाद अब भगवान गणेश / Lord Ganesh से हाँथ जोड़ कर प्रणाम करे और पूजा में किसी प्रकार की कमी हो जाने के लिए क्षमा प्रार्थना करे और उनसे अपनी पूजा स्वीकार करने का निवेदन करे ।



इसेभी देखे - ॥ जय अम्बे गौरी की आरती (Jay Ambe Gauri Ki Aarti) जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी ।भारतीय सेना (Indian Force)भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces)पुरस्कार माहिती (Awards Information


Advertisement

Post a Comment

Previous Post Next Post