हनुमान जी की पूजा विधि (Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi)

हनुमान जी की पूजा विधि (Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi)

વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙ ક્લિક કરો

Advertisement

विषय सूची

Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi
Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi

हनुमान जी / Hanuman Ji को बजरंगबली, महावीर जैसे बहुत से नामो से भी पुकारा जाता है । हिन्दू शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था इस लिए जो लोग पुत्र की कामना करते है वे मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखते है । हनुमान जी / Hanuman Ji का वर्त करने वाले लोगो को उस दिन केवल गेहूँ और गुड़ का खाना हीं खाना चाहिए । हनुमान जी का वर्त को 21 सप्ताह तक किया जाता है जिसे करने से इंसान के सारे दोष मिट जाते है और वह मनुष्य भय से मुक्त हो जाता है । (Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi)

हनुमान उपासना से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते है। मंगलवार एवम शनिवार दोनो ही हनुमान जी की पूजा अर्चना के लिए उत्तम होता है |(Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi)

हिन्दू धार्मिक ग्रंथो के अनुसार हनुमान जी / Hanuman Ji का जन्म चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हुआ था, इसलिए इस शुभ दिन को लोग हनुमान जयंती के नाम से मानते है। इस शुभ दिन भी हनुमान जी की पूजा / Hanuman Ji Ki Pooja पूरे विधि विधान के साथ की जाती है जो बहुत फल दयाक होती है | हनुमान जी की पूजा / Hanuman Ji ki Pooja नीचे बताये गए तरीके से विधि पूर्वक कर मनवांछित फल की प्राप्ति की जा सकती है - (Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi)

Hanuman Pooja Samagri / हनुमान पूजा सामग्री

हनुमान जी की पूजा / Hanuman Ji ki Pooja के लिए नीचे दी गयी सामग्री की आवश्कता होगी, यदि कोई सामग्री उपलब्ध नही है तो उसके समकक्ष किसी दूसरी वस्तु का उपयोग किया जा सकता है | उसके लिए परेशान ना हो और पूरी श्रद्धा के साथ पूजन करने पर हनुमान जी / Hanuman Ji निश्चित रूप से प्रस्सन होंगे और आपकी सभी मनोकामना को पूरा करेंगे |(Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi)

पूजा सामग्री

  • पूजा के लिए एक लकड़ी की चौंकी / पट्टा,
  • चौकी पर बिछाने के लिए लाल रंग का आसन / कपडा,
  • हनुमान जी / hanuman ji की एक फोटो या मूर्ति जो भी उपलब्ध हो,
  • पूजा के लिए अक्षत/चावल, घी का दीपक, तुलसी पत्ता, धूप,
  • चन्दन, सिन्दूर, रोली, फल, फूल / माला , जल (कलश या लोटे में)
  • भगवान के प्रशाद के लिए लड्डू

हनुमान पूजा विधि

हनुमान जी की पूजा नीचे दिए गए तरीके से विधि पूर्वक की जा सकती है | विधि पूर्वक तरीके से हनुमान जी की पूजा करने से वो सभी दुखो का नाश करते है और सभी प्रकार के डर से मुक्त करते है |(Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi)

पूजा विधि (Hanuman Ji Ki Pooja Vidhi)

  • सबसे पहले पूजा की सभी सामग्री को ले कर पूजा करने वाले स्थान पर आसान बिछा कर बैठ जाएँ ।
  • अब अपने सामने चौकी / पट्टा रखे और उस चौकी पर लाल रंग का आसन बिछा दे ।
  • अब उस चौकी पर हनुमान जी एवम गणेश जी की फोटो / मूर्ति रखे ।
  • उसके बाद घी का दिया जला कर हनुमान जी / Hanuman Ji जी की फोटो / मूर्ति के समक्ष रख दे ।
  • अब अपने हाथ जोड़ कर भगवान गणेश को याद करे और फिर सबसे पहले उनकी पूजा करे ।
  • भगवान् गणेश / Lord Ganesha की पूजा समाप्त होने के बाद बजरंग बलि श्री हनुमान जी / Bajrang Bali Shri Hanuman ji की पूजा करे ।
  • सबसे पहले अपने दोनों हाँथ जोड़ कर हनुमान जी / hanuman ji से अनुरोध करे की वो पूजा के लिए पधारे ।
  • अब सबसे पहले हनुमान जी / Hanuman ji को सिन्दूर लगाते हुए इस मंत्र को पढ़े -दिव्यनागसमुद्भुतं सर्वमंगलारकम् |
    तैलाभ्यंगयिष्यामि सिन्दूरं गृह्यतां प्रभो ||
  • उसके बाद हनुमान जी / Hanuman ji को फूल अर्पित करते हुए इस मंत्र को पढ़े -नीलोत्पलैः कोकनदैः कह्लारैः कमलैरपि |
    कुमुदैः पुण्डरीकैस्त्वां पूजयामि कपीश्वर ||
  • अब हनुमान जी / hanuman ji को कलश से जल अर्पित करे ।
  • इसके बाद हनुमान जी / hanuman ji को लड्डू को भोग चढ़ाए ।
  • लड्डू का भोग चढ़ाने के बाद उन्हें तुलसी चढ़ाएं ।
  • फिर भगवान् को धुप, दीप दिखाएँ ।
  • अंत में भगवान् हनुमान जी की पूजा पूरे मन एवम श्रद्धा से करे ।




इसेभी देखे - ॥ श्री गणेश जी की आरती (Ganesh Ji Ki Aarti) जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा ।भारतीय सेना (Indian Force)भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces)पुरस्कार माहिती (Awards Information


Advertisement

Post a Comment

Previous Post Next Post