शिव जी की पूजा विधि (Shiv Ji Ki Pooja Vidhi)

शिव जी की पूजा विधि (Shiv Ji Ki Pooja Vidhi)

વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙ ક્લિક કરો

Advertisement

विषय सूची

Shiv Ji Ki Pooja Vidhi
Shiv Ji Ki Pooja Vidhi

शिव जी को देवो के सबसे श्रेष्ट देव कहा जाता है और इसी वजह से शिव को महादेव भी कहा जाता है । इनकी पूजा करने से पूर्व इनके पुत्र प्रथमपूजनीय श्री गणेश की पूजा की जाती है । शिव जी की पूजा करते समय भांग, धतुरा, बेलपत्र, दूध आदि चीजो का चढ़ावा चढ़ाना श्रेष्ठ होता है और इन चीजो को पूजा में शिव जी को चढ़ाना चाहिए । शिव जी की पूजा पूरी विधि और श्रद्धा के साथ करने पर मनचाहे फल की प्राप्त होती है । (Shiv Ji Ki Pooja Vidhi in hindi - Shiv Ji Ki Pooja Vidhi)

Shiv Pooja Ki Samagri / शिव पूजा की सामग्री

शिव पूजा / Shiv Pooja के लिए नीचे दी गयी सामग्री की आवश्कता होगी, यदि कोई सामग्री उपलब्ध नही है तो उसके समकक्ष किसी दूसरी वस्तु का उपयोग किया जा सकता है | उसके लिए परेशान ना हो और पूरी श्रद्धा के साथ पूजन करने पर शिव जी / Shiv Ji निश्चित रूप से प्रस्सन होंगे और आपकी सभी मनोकामना को पूरा करेंगे | (Shiv Ji Ki Pooja Vidhi in hindi - Shiv Ji Ki Pooja Vidhi)

पूजा सामग्री

  • थोड़ी सी भांग ( यदि उपलब्ध हो तो ), बेल के पत्र, कलश / लोटा ( पानी से भरा हुआ )
  • दीपक, गंगाजल, धूप, इत्र(खुशबू के लिए), धतूरे के फूल
  • फल, फूल / माला, पांच मेवा
  • चंदन, अक्षत / चावल और रोली
  • साबुत हल्दी, श्रृंगार के लिए अष्टगंध
  • नारियल, पंचामृत (दूध+घी+शहद+जल+दही का मिश्रण अभिषेक के लिए)

Shiv Ji Ki Pooja Vidhi / शिव पूजा विधि

जब भी आप श्री शिव जी की पूजा आरम्भ करने जा रहे है नीचे दिए गए तरीके से ध्यान पूर्वक की जा सकती है | पूरे मन एवम श्रध्या से पूजा करने पर शिव जी प्रस्सन होते है और आपके जीवन को सुख समृद्धि प्रदान करते है । (Shiv Ji Ki Pooja Vidhi in hindi - Shiv Ji Ki Pooja Vidhi)

पूजा विधि

  1. सबसे पहले पूजा के लिए शिवलिंग या शिव जी की मूर्ति को इस्थापित करे ।
  2. अब पूजा की सारी सामग्री को ले कर शिवलिंग के समक्ष बैठ जाएँ ।
  3. शिवलिंग की पूजा प्रारंभ करने से पहले गणेश जी की पूजा पूरे विधि विधान से करें ।
  4. अब संकल्प लेंने के लिए हाथों में पुष्प व अक्षत लें और कहें “हे महादेव, मै ये पूजा अपने बुरे कर्मो का नाश हेतु आयोजित कर रहा हूँ इसलिए मेरी पूजा के दौरान कृपया कर आप इस मूर्ति / शिवलिंग में उपस्थित रहें और मुझे एवम मेरे परिवार का कल्याण करे”।
  5. संकल्प लेने के बाद मूर्ति / शिवलिंग के समक्ष घी का दीपके जलाएं और फिर शिवलिंग पर जल चढ़ाये ।
  6. और फिर “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक पंचामृत से करे।
  7. अब फिर से शिवलिंग पर जल चढ़ाए ।
  8. अब गंगाजल का अर्पण करे और फिर महादेव शिवजी पर इत्र छिड़के ।
  9. उसके बाद अष्टगंध द्वारा शिवलिंग का श्रृंगार करें ।
  10. फिर शिवलिंग पर हल्दी, चन्दन और रोली चढ़ाएँ ।
  11. अब बेलपत्र चढ़ाए क्योंकि कहते है ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है। बेलपत्र चढ़ाने समय शिव जी के इस मंत्र / Lord Shiva Mantra को पढ़े :
    दर्शनं बिल्वापत्रस्य स्पर्शनं पापनाशनम।
    अघोर्पापसन्हाराम बिल्वपत्रं शिवार्पनाम
  12. अब शिवलिंग पर फूल व माला अर्पित करे । फूल चढ़ाने समय इस मंत्र को पढ़े :
    ॐ नमः पार्याय चावार्याय च नमः प्रतरणाय चोत्तरणाय च ।
    नमस्तीर्थ्याय च कूल्याय च नमः शष्प्याय च फेन्याय च।।
  13. अब भांग, धतूरा को शिवलिंग पर चढ़ाएँ ।
  14. फिर नारियल और मेवे चढ़ाएँ ।
  15. अब शिवलिंग / शिव की मूर्ति को धूप दिखाएँ ।
  16. अब खड़े हो कर दीपक से आरती करते हुए शिव चालीसा पूरे मन से पढ़े ।
  17. और उसके बाद शिव जी की आरती को भी गाएँ ।
  18. शिव जी की आरती समाप्त होने पर ह्रीं ॐ नमः शिवाय ह्रीं का 108 बार जाप करे।
  19. जाप समाप्त हो जाने के बाद हाँथ जोड़ कर शिव भगवान से प्रार्थना करे की “हे प्रभु मै ये पूजा और जाप आपको समर्पित करता/करती हूँ मैंने पूरी श्रद्धा से इस पूजा को किया है कृपया मेरी पूजा को स्वीकार करे और हमारे काष्ठों का निवारण करे” और उसके बाद इस मंत्र का जाप करे ॐ हौं जूं सः (श्रद्धा से जितनी भी बार हो सके) ।
  20. अब माता पार्वती और फिर नंदी की पूजा करे ।




इसेभी देखे - ॥ माँ पार्वती की आरती (Maa Parvati Ji Ki Aarti) जय पार्वती माता, जय पार्वती माता ।भारतीय सेना (Indian Force)भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces)पुरस्कार माहिती (Awards Information


Advertisement

Post a Comment

أحدث أقدم