लक्ष्मी जी की पूजा विधि (Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi)

लक्ष्मी जी की पूजा विधि (Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi)

વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙ ક્લિક કરો

Advertisement

विषय सूची

Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi
Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi

लक्ष्मी जी की पूजा विधि (Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi) सामग्री

लक्ष्मी जी की पूजा / Laxmi Ji ki Pooja के लिए नीचे दी गयी सामग्री की आवश्कता होगी, यदि कोई सामग्री उपलब्ध नही है तो उसके समकक्ष किसी दूसरी वस्तु का उपयोग किया जा सकता है | उसके लिए परेशान ना हो और पूरी श्रद्धा के साथ लक्ष्मी पूजन करने पर लक्ष्मी जी निश्चित रूप से प्रस्सन होंगे और आपकी सभी मनोकामना को पूरा करेंगे |(Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi in hindi - Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi - Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi information in hindi - Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi)

पूजा सामग्री

  • पूजा के लिए थाली जिसमे सभी पूजा की सामग्री को रखेंगे,
  • रोली, अक्षत(चावल), फल(कोई भी मौसमी फल), फूल / फूल की माला, मिठाई, धुप, इत्र(यदि उपलब्ध हो तो खुशबू के लिए),
  • लकड़ी की चौकी/पट्टा एवम लाल कपड़ा चौकी पर बिछाने के लिए
  • सुपारी, धनिया का बीज, रुई के बीज
  • सूखी हल्दी, घी, दीया/दीपक, अगरबत्ती और माँ लक्ष्मी जी का प्रिय कमल का फूल
  • चांदी का सिक्का (अगर यह उपलब्ध ना हो तो कुछ पैसे रखे) ।

Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi / लक्ष्मी पूजा विधि

लक्ष्मी जी की पूजा नीचे दिए गए तरीके से विधि पूर्वक की जा सकती है | विधि पूर्वक तरीके से लक्ष्मी जी की पूजा करने से वो धन-धान्य प्रदान करती है और सभी प्रकार के वैवभ से पूर्ण करती है |(Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi in hindi - Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi - Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi information in hindi - Laxmi Ji Ki Pooja Vidhi)

पूजा विधि

  1. सबसे पहले लाल रंग के वस्त्र को लकड़ी के चौकी बिछाएं फिर उस पर महालक्ष्मी जी की एक ऐसी तस्वीर को रखे जिनके एक तरफ गणेश भगवान और दूसरी तरफ सरस्वती माँ की तस्वीर हो | यदि लक्ष्मी जी, गणेश जी और सरस्वती जी की अलग-अलग तस्वीर हो तो बायीं ओर गणेश जी की तस्वीर और दायीं ओर सरस्वती माँ की तस्वीर रखे |
  2. अब तस्वीर के सामने विष्णु भगवान्, कुबेर भगवान् और इंद्र देव के नाम से एक लाइन में तीन जगह थोड़ा- थोड़ा अक्षत(चावल) रखे।
  3. उसके बाद एक घी के थोड़े बड़े दीपक को भगवान के सामने जलाकर रख दे (इस दीपक को रात भर जलने दे)।
  4. अब हाँथ जोड़ कर भगवान से प्राथना करे की वो हमारे द्वारा की जा रही पूजा से प्रस्सन हो| हमारे काष्ठों का निवारण करे और हमें सुख-समृद्धि प्रदान करे।
  5. अब सबसे पहले गणेश भगवान की पूजा करे । Lord Ganesha ki Pooja is tarah se kare:
    • सबसे पहले गणेश भगवान को रोली का तिलक लगाए और फिर उस तिलक पर अक्षत लगाए।
    • फिर उन पर इत्र (खुशबू) छिड़क कर कुछ फूल, माला, फल और मिठाई उनके चरणों में अर्पित करे ।
    • अब उन्हें धुप दिखाए। धुप दिखने के बाद गणेश भगवान को दीया दिखाए।
  6. अब लक्ष्मी माँ की पूजा करे / Maa Laxmi ke Mantra and Pooja Vidhi
    • सबसे पहले मंत्र पढ़ते हुए माँ लक्ष्मी पर जल छिड़क कर उन्हें स्नान कराये। मंत्र है -ॐ पवित्रः अपवित्रो वा सर्वावस्थांगतोऽपिवा।
      यः स्मरेत्‌ पुण्डरीकाक्षं स वाह्यभ्यन्तर शुचिः॥
      पृथ्विति मंत्रस्य मेरुपृष्ठः ग षिः सुतलं छन्दः
      कूर्मोदेवता आसने विनियोगः॥
    • सबसे पहले लक्ष्मी माँ के माथे पर रोली का तिलक लगायें और फिर उस पर अक्षत लगाए, अक्षत लगते समय यह मंत्र पढ़े -अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकुमाक्ताः सुशोभिताः।।
      मया निवेदिता भक्त्या गृहाण परमेश्वरि ।।
      ॐ महलक्ष्म्यै नमः। अक्षतान समर्पयामि ।।
    • अब लक्ष्मी जी पर इत्र छिड़क कर उन्हें मंत्र के उच्चारण के साथ फूल एवम माला चढ़ाए। मंत्र है -माल्यादीनि सुगन्धीनि मालत्यादीनि वै प्रभो ।।
      ॐ मनसः काममाकूतिं वाचः सत्यमशीमहि ।।
      ॐ महालक्ष्म्यै नमः । पुष्पमालां समर्पयामि ।।
    • अब चांदी का सिक्का/पैसे, धनिया का बिज, रुई का बिज, सुखी हल्दी, पान-सुपारी, फल और कमल का फूल को एक-एक कर के लक्ष्मी माँ पर चढ़ाए ।
    • अंत में धुप और दीये दिखाए ।
  7. अब भगवान विष्णु के नाम से रखे अक्षत की पूजा करे / Lord Vishnu ki Pooja is tarah se kare:
    • सबसे पहले भगवान विष्णु / Lord Vishnu रूपी अक्षत पर इत्र छिड़के एवम उन पर फूल चढ़ाए।
    • फिर अक्षत पर फल चढ़ा कर धूप दिखाएँ ।
    • अब भगवान विष्णु से प्राथना करे की वो महालक्ष्मी जी के साथ पधारे और आशीर्वाद दे ।
  8. अब भगवान कुबेर के नाम पर राखी अक्षत की पूजा करे । / Lord Kuber ki Pooja is tarah se kare:
    • सबसे पहले भगवान कुबेर / Lord Kuber रूपी अक्षत पर इत्र छिड़के एवम उन पर फूल चढ़ाए।
    • फिर अक्षत पर फल चढ़ा कर धूप दिखाएँ ।
    • अब भगवान कुबेर से प्राथना करे की वो भी महा लक्ष्मी के साथ आपके घर पधारे और धन का सुख प्रदान करे।
  9. अब भगवान इंद्र के नाम से राखी अक्षत की पूजा करे / Lord Indra ki Pooja is tarah se kare:
    • सबसे पहले भगवान इंद्र / Lord Indra रूपी अक्षत पर इत्र छिड़के एवम उन पर फूल चढ़ाए।
    • फिर अक्षत पर फल चढ़ा कर धूप दिखाएँ ।
    • अब भगवान इंद्र से प्राथना करे की वो भी महा लक्ष्मी के साथ आपके घर आयें और आपको समृद्धि दे ।
  10. अब माँ सरस्वती की पूजा करे । / Saraswati Maa ki Pooja is tarah se kare:
    • सबसे पहले इन्हें तिलक लगाये ।
    • फिर सरस्वती माँ पर इत्र छिड़के ।
    • अब माँ सरस्वती पर फूल और फल चढ़ाए ।
    • फिर माँ को धुप दिखाए ।
  11. अंत में सभी भगवानो को दीया दिखाए ।
  12. पूजा करने के बाद आप लक्ष्मी माता की आरती पढ़े – इसे यहाँ विस्तार में पढ़े|




इसेभी देखे - ॥ माँ दुर्गा, माँ काली की आरती (Maa Durga Maa Kali Ki Aarti) अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली ।भारतीय सेना (Indian Force)भारतीय सशस्त्र बल (Indian Armed Forces)पुरस्कार माहिती (Awards Information


Advertisement

Post a Comment

أحدث أقدم