વોટ્સએપ ગ્રુપમાં જોડાવા ➙
ક્લિક કરો
Advertisement
Images
Hindi
Shree Shani Dev Ji Ki Aarti in Hindi
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ।
अखिल सृष्टि में कोटि-कोटि जन,
करें तुम्हारी सेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ॥
जा पर कुपित होउ तुम स्वामी,
घोर कष्ट वह पावे ।
धन वैभव और मान-कीर्ति,
सब पलभर में मिट जावे ।
राजा नल को लगी शनि दशा,
राजपाट हर लेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ॥
जा पर प्रसन्न होउ तुम स्वामी,
सकल सिद्धि वह पावे ।
तुम्हारी कृपा रहे तो,
उसको जग में कौन सतावे ।
ताँबा, तेल और तिल से जो,
करें भक्तजन सेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ॥
हर शनिवार तुम्हारी,
जय-जय कार जगत में होवे ।
कलियुग में शनिदेव महात्तम,
दु:ख दरिद्रता धोवे ।
करू आरती भक्ति भाव से,
भेंट चढ़ाऊं मेवा ।
जय शनि देवा, जय शनि देवा,
जय जय जय शनि देवा ॥
Shree Shani Dev Ji Ki Aarti
इसेभी देखे - ॥ भजन (Bhajan) ॥ ओम नमः शिवाय जाई शिव शंकर ॥ शिव मेरा भोला भला ॥ सुबह सुबा हे भोले करते है तेरी पूजा ॥ शिव तांडव स्तोत्र ॥ पुरस्कार के बारे में (Gallantry Awards) ॥
Advertisement
Post a Comment